रिपोर्ट विनय पाठक
चंदौली। आदित्य लांग्हे,पुलिस अधीक्षक चन्दौली के निर्देशन में अपराध एवं अपराधियों पर प्रभावी अंकुश लगाये जा रहे अभियान के क्रम में अनन्त चन्द्रशेखर अपर पुलिस अधीक्षक सदर (IPS) एवं कृष्ण मुरारी शर्मा, क्षेत्राधिकारी पीडीडीयू नगर के पर्यवेक्षण में प्रभारी निरीक्षक मुगलसराय गगन राज सिंह की टीम द्वारा सपा कार्यालय जीटी रोड के पास एक वांछित अभियुक्त को एक देशी तमन्चा के साथ गिरफ्तार किया गया । अभियुक्त की पहचान मनीष जायसवाल पुत्र स्व0 राम अवध नि0 पराहुपुर थाना मुगलसराय जनपद चन्दौली उम्र करीब 26 वर्ष के रूप में हुयी। तलाशी के दौरान एक देशी तमन्चा 315 बोर बरामद हुआ ।
उक्त बरामदगी के आधार पर उक्त व्यक्ति को नियमानुसार दिनांक 28.06.25 को समय 01.30 बजे गिरफ्तार कर अभियोग पंजीकृत कर आवश्यक विधिक कार्यवाही की जा रही है ।








