रिपोर्ट विनय पाठक
चंदौली। दिनांक 05/07/2025 को सुबह के वक्त समय करीब 9-10 बजे चंदौली जिले में थाना चकिया के सहदुल्लापुर बाजार में अचानक गोली की आवाज से हड़कम मच गया।
चंदौली जिला के भारतीय जनता पार्टी के पूर्व जिला पंचायत सदस्य डॉ. प्रदीप कुमार मौर्या उर्फ डॉ. बंगाली के सगे छोटे भाई संतोष कुमार मौर्या उम्र लगभग 40 वर्ष के जय प्रकाश ने दिनदहाड़े गोली मारकर निर्मम हत्या कर दी।
प्राप्त जानकारी के अनुसार, सुबह ही संतोष कुमार मौर्या और जय प्रकाश के बीच किसी बात को लेकर कहासुनी हुआ था।
कुछ ही समय बाद, जय प्रकाश वापस आया रायफल लिए संतोष मौर्या की दुकान के पास पहुंचते ही उसने बिलकुल पास से फायर कर दिया। गोली सीधे छाती में लगी और संतोष वहीं गिर पड़ा। आरोपी वहां से भाग रहा था की मौके पर ही आस पास के लोगो ने उस आरोपी को मार पीट कर पुलिस के हवाले कर दिए।
घटना की खबर मिलते ही डॉ. बंगाली मोर्या तत्काल मौके पर पहुंचे। खून से लथपथ अपने भाई को खुद उठाकर गाड़ी में डालकर चकिया के संयुक्त जिला अस्पताल लाए, परंतु डॉक्टरों ने संतोष मोर्या को मृत घोषित कर दिया।
अस्पताल परिसर में भारी भीड़ जुट गई। मौके पर विधायक चकिया कैलाश आचार्य‚ भाजपा जिलाध्यक्ष काशीनाथ सिंह, कई मंडल अध्यक्ष, कार्यकर्ता, ग्रामवासी और प्रशासनिक अधिकारी भी मौजूद रहे।