रिपोर्ट विनय पाठक
बरामद शराब की अनुमानित कीमत (बिहार प्रान्त के अनुसार) करीब 52 हजार 260/- रूपये आंकी गयी है ।
चंदौली। शराब तस्करों पर प्रभावी अंकुश लगाये जाने व तस्करी में संलिप्त अभियुक्तगण की गिरफ्तारी/ रोकथाम हेतु आदित्य लांग्हे पुलिस अधीक्षक जनपद चन्दौली द्वारा पूर्व में निर्देशित किया गया था जिसके अनुपालन में चलाये जा रहे चेकिंग अभियान के क्रम में प्रभारी निरीक्षक अलीनगर विनोद कुमार मिश्र के कुशल नेतृत्व में अलीनगर पुलिस टीम व आरपीएफ टीम द्वारा दिनांक 07.07.2025 को स0उ0नि0 जितेंद्र नाथ राय RPF/DDU द्वारा प्राप्त सूचना के आधार पर चेंकिंग के दौरान लोको कालोनी स्थित हनुमान मन्दिर के पास थाना अलीनगर से समय करीब 12.30 बजे 04 नफर पुरुष अभियुक्त को गिरफ्तार कर उनके पास से कुल 34.84 लीटर बरामद किया गया ।बरामदगी व गिरफ्तारी के आधार पर थाना अलीनगर पर मु.अ.सं. 275/25 धारा 60 आबकारी अधिनियम बनाम उपरोक्त अभियुक्त के विरुद्ध अभियोग पंजीकृत कर आवश्यक वैधानिक कार्यवाही की जा रही है ।