रिपोर्ट विनय पाठक
केवल वृछ लगाना पर्याप्त नही उसका संरक्षण सबसे आवश्यक कार्य है राज्य मंत्री
चंदौली। दिनांक 09.07.2025 को राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार), आयुष खाद्य सुरक्षा एवं औषधि प्रशासन विभाग, उ० प्र०, (डॉ० दयाशंकर मिश्र “दयालु” )
द्वारा तहसील-चकिया अन्तर्गत जलेबिया मोड़ रोपावनी में आयोजित वृहद वृक्षारोपण कार्यक्रम में सम्मिलित हुए।
राज्य मंत्री के आगमन पर कंपोजिट विद्यालय चकिया के छात्रों द्वारा पुष्पगुच्छ देकर स्वागत किया गया। राज्य मंत्री उत्तर प्रदेश , विधायक चकिया कैलाश आचार्य, ब्लाक प्रमुख, चेयरमैन चकिया, भाजपा जिलाध्यक्ष काशी नाथ सिंह, जिलाधिकारी चंदौली चन्द्र मोहन गर्ग, मुख्य विकास अधिकारी चंदौली आर जगत साईं, प्रभागीय वनाधिकारी बी.शिव शंकर सहित अन्य संबंधित अधिकारीगण/जनप्रतिनिधिगण के द्वारा दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का भव्य शुभारंभ हुआ।
राज्य मंत्री द्वारा पौधरोपण के जरिए एक नई राह दिखाई वृक्षों पेड़ पौधों से औषधीया तैयार की जाती है। उन्होंने एक ही स्थान पर तीन पौधे (पीपल, पाकड़ और बरगद) रोपकर वृहद वृक्षारोपण कार्यक्रम की औपचारिक शुरूआत की।

राज्य मंत्री ने लोगो को संबोधित करते हुये कहा कि वृक्षों का हमारे जीवन में महत्वपूर्ण भूमिका है वृक्षों से हमे शुद्ध और भरपूर मात्रा के ऑक्सीजन मिलता है लोगों ने अभी बीते कोरोना काल में देखा कि हमारे जीवन के लिए ऑक्सीजन का होना कितना जरूरी है प्रधानमंत्री तथा मुख्यमंत्री ने फिर से पूरे देश को हरा भरा कर स्वच्छ एवं स्वस्थ पर्यावरण बनाने हेतु वृहद वृक्षारोपण की मुहिम चलाई जा रही। उन्होंने कहा कि इस मुहिम को तभी सफल बनाया जा सकता है जब देश का हर एक नागरिक वृक्षों का संरक्षण तथा रोपण शुरू कर दे। वृक्षों से हमे सिर्फ ऑक्सीजन और क्षाया ही नहीं मिलती बल्कि इनसे हमे जड़ी बूटी भी मिलती है जिसके सेवन से हमें बीमारी से छुटकारा मिलता है।मा मंत्री जी ने लोगो से अपील किया कि सभी लोग एक पौधा मां के नाम से जरूर लगाए और उसकी अच्छे से देखभाल करे। उन्होंने बताया वर्तमान समय में हमारे नर्सरी में 52 करोड़ पौधे तैयार है इस वर्ष जनपद में लगभग 64 लाख नए पौधों का रोपण किया जाना है। राज्य मंत्री के द्वारा आज वृहद वृक्षारोपण अभियान के अन्तर्गत छात्र/छात्राओं को एक-एक पेड़ देकर एक पेड मॉ के नाम लगाने हेतु प्रेरित किया।

विधायक चकिया कैलाश आचार्य ने संबोधित करते हुये कहा कि अगर जीवन को सुरक्षित निरोगित बनाना है तो पेड़ लगाना है। उन्होंने ने कहा कि पेड़ो से ही हमारा भविष्य सुरक्षित और सुनिश्चित सम्भव है बिना पेड़ के जीवन की कल्पना भी नहीं जा सकती। इस लिए हम सबको मिलकर पेड़ लगाना है, पेड़ लगाते समय इतना जरूर याद रहे कि सिर्फ पेड़ लगा दिए जिम्मेदारी पूरी ऐसा नहीं है पेड़ लगाने के साथ साथ उसकी देखभाल सुरक्षा भी हमारी ही जिम्मेदारी है।
जिलाधिकारी ने कहा कि जनपद चंदौली को इस साल 64 लाख पौधरोपण का लक्ष्य मिला है। वन विभाग के नेतृत्व में संयुक्त रुप से वृक्षारोपण अभियान चलाया जा रहा है। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री की प्रेरणा एवं उत्तर प्रदेश मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के प्रयासों को साकार करने तथा वृक्षारोपण अभियान को सफल बनाने में वन विभाग सहित सभी विभाग निर्धारित लक्ष्य से अधिक पौधो को रोपित करें और भारत माता को हरा-भरा और समृद्ध बनाने के लिए जनपद के नागरिकों को वृक्षारोपण के प्रति जागरूक एवं प्रेरित करे। उन्होंने कहा कि हमें अपनी आने वाली पीढ़ी को पर्यावरण के अनुकूल वातावरण देने के लिए वृक्षारोपण आवश्यक है, हमारे लगाए गए वृक्षों का लाभ हमारी आने वाली पीढ़ी उठाएगी। इसलिए समाज के प्रति हमारी यह जिम्मेदारी है कि हम ज्यादा से ज्यादा वृक्ष लगाएं।