रिपोर्ट विनय पाठक

चंदौली। दिनांक 09/07/2025 को सुनीता श्रीवास्तव सदस्या, राज्य महिला आयोग, उ0 प्र० लखनऊ की अध्यक्षता में आज अपरान्ह 12:00 बजे से पी०डब्लू०डी गेस्ट हाउस, चन्दौली में महिला जसुनवाई कार्यक्रम का आयोजन किया गया, जिसमें कुल 10 शिकायती प्रार्थना पत्र प्राप्त हुये, प्राप्त शिकायती आवेदनों में से 01 शिकायती आवेदन में सदस्या, राज्य महिला आयोग के समक्ष दोनों पक्ष प्रस्तुत होकर सुलह समझौता कर वादिनी अपने पति के साथ अपने ससुराल चली गयी है, प्राप्त शिकायती आवेदनों में से 01 प्रकरण न्यायालय से सम्बन्धित है, शेष 08 शिकायती प्रकरणों में आवश्यक कार्यवाही किये जाने हेतु सम्बन्धित विभाग को प्रेषित किये जाने हेतु जिला प्रोबेशन अधिकारी को निर्देशित किया गया है। जनसुनवाई कार्यक्रम में दिव्या ओझा, उपजिलाधिकारी सदर चंदौली, राजीव सिसोदिया क्षेत्राधिकारी पं०दी० द०उपा० नगर, प्रभात कुमार जिला प्रोबेशन अधिकारी, प्रतिनिधि जिला कार्यक्रम अधिकारी, अध्यक्ष / सदस्य बाल कल्याण समिति, अधिशासी अधिकारी नगर पंचायत, चन्दौली, सूचना विभाग एवं महिला थाना के कार्मिक व केन्द्र प्रशासक वन स्टाप सेन्टर, चन्दौली, बाल संरक्षण अधिकारी, जिला बाल संरक्षण इकाई, चन्दौली के कर्मिक य अन्य अधिकारी उपस्थित रहे।