रिपोर्ट विनय पाठक
चंदौली। बाढ़ के कारण संभावित बाढ़ क्षेत्रों में होने वाले समस्याओं को देखते हुए जिलाधिकारी चंदौली चन्द्र मोहन गर्ग एवं पुलिस अधीक्षक चंदौली आदित्य लांग्हे द्वारा जनपद के कई बांधों का निरीक्षण किया गया। जिसके क्रम में सर्वप्रथम लतीफ शाह बांध का निरीक्षण किया गया ।
उन्होंने बताया कि जनपद के जितने भी महत्वपूर्ण बांध जैसे लतीफ शाह बांध, औरवा टांड बांध, मुसाखांड़ बांध , चंद्रप्रभा बांध है उस पर निगरानी बराबर रखी जा रही है और स्थिति पूरी तरह से कंट्रोल में है इसके लिए पहले से ही सभी जगहों पर जाकर मौका मुआपना किया जा रहा है । बताया कि यदि 40 हजार क्यूसेक से ऊपर पानी छोड़ा जाता है तो बाढ़ की स्थिति उत्पन्न होती है । चकिया शहाबगंज के कुछ गांव में बाढ़ की स्थिति यदि उत्पन्न होती है तो जिला प्रशासन ने पहले से ही सभी तैयारियां पूरी कर ली है । बताया कि जो भी बाढ़ से गांव प्रभावित होंगे उन क्षेत्रों में संबंधित अधिकारीगण गांव वालों से समन्वय स्थापित करेंगे तथा जितने भी नाव , नाविकों, गोताखोर , राहत सामग्री इत्यादि की आवश्यकता होगी उसकी पूर्ण तैयारी कर ली गई है जिससे जनपद में बाढ़ प्रभावित लोगों को कोई परेशानी का सामना करना ना पड़े । मौके पर उपस्थित अधिशासी अभियंता मूसाखाड़ निर्देशित करते हुए कहा कि एक व्हाट्सएप ग्रुप बना लें जिसमें जनपद के सिंचाई विभाग , पर्यटन विभाग , राजस्व विभाग , ग्राम जैसे कई विभागों एवं प्रधानों को जोड़ लें और आपसी तालमेल बनाकर समस्याओं का समाधान करना सुनिश्चित करें । उन्होंने लोगों की सुरक्षा के मद्देनजर सीओ को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए ।

जिलाधिकारी ने औरवाटांड बांध का भी निरीक्षण किया और संबंधित अधिकारी को आवश्यक दिशा निर्देश दिया ।
मुख्यमंत्री उत्तर प्रदेश योगी आदित्यनाथ के घोषणा के निर्देश के क्रम में आज नौगढ़ में बड़ी परियोजना का निर्माण करने एवं सरकार की महत्वपूर्णयोजना को पूर्ण करने के उद्देश्य से भूमि को अधिग्रहित करने के लिए उप जिलाधिकारी को जल्द से जल्द भूमि का अधिग्रहण करने का निर्देश दिया और कहा कि सरकार की महत्वाकांक्षी योजना से यहां की जनता को रोजगार मिल सके और जनपद का विकास हो सके ।
निरीक्षण के दौरान राजदरी देवदारी में बांध से पानी छोड़ने के बाद लोगों की सुरक्षा एवं पानी के बहाव को देखते हुए सुरक्षा व्यवस्था की पूरी जानकारी लिए और आवश्यक दिशा निर्देश संबंधित अधिकारी को दिया ।

निरीक्षण के दौरान उप जिला अधिकारी नौगढ़ , सिंचाई विभाग सहित कई अधिकारी उपस्थित रहे