• Home
  • National news
  • बनारस की तीन सड़कों पर जल्द गरजेगा बुलडोजर, ध्वस्त होंगे 100 मकान और 80 दुकान, मुआवजे की तैयारी में प्रशासन, सीएम योगी स्वयं कर रहे निगरानी

बनारस की तीन सड़कों पर जल्द गरजेगा बुलडोजर, ध्वस्त होंगे 100 मकान और 80 दुकान, मुआवजे की तैयारी में प्रशासन, सीएम योगी स्वयं कर रहे निगरानी

*(शीतल निर्भीक ब्यूरो)*

वाराणसी : काशी की सड़कों पर सफर अब और सुगम होने वाला है। शहर की तीन प्रमुख सड़कों कचहरी से संदहा, पांडेयपुर से रिंग रोड और पड़ाव से टेंगरा मोड़ के चौड़ीकरण का कार्य अब निर्णायक चरण में पहुंच चुका है। इसके लिए प्रदेश सरकार ने 167 करोड़ रुपये का पुनरीक्षित बजट जारी कर दिया है, जिससे इन सड़कों का कायाकल्प किया जाएगा और शहर की यातायात व्यवस्था को नया स्वरूप मिलेगा।

सीएम योगी ने भी बीते दिनों सर्किट हाउस में परियोजनाओं की समीक्षा बैठक के दौरान मंडलायुक्त से रिपोर्ट मांगी थी। मंडलायुक्त एस. राजलिंगम ने सीएम को रिपोर्ट सौंपते हुए बताया था कि इन सड़कों का 90% तक का काम पूरा हो चुका है। जल्दी ही बुलडोजर चलाकर रास्ते को चौड़ा कराया जाएगा और सरकार द्वारा जारी बजट से मुआवजा देकर अधूरे काम को पूरा कराया जाएगा। मंडलायुक्त ने बताया कि वर्तमान में लगभग 14,000 करोड़ रुपये की लागत से 60 परियोजनाएं जिले में निर्माणाधीन हैं, जिनमें सड़क और पुल निर्माण के 18 बड़े प्रोजेक्ट शामिल हैं।

इस परियोजना के तहत करीब 100 आवासीय मकानों और 80 व्यावसायिक दुकानों पर बुलडोजर की कार्रवाई सुनिश्चित की गई है। शासन की ओर से मुआवजे की प्रक्रिया भी तेज़ कर दी गई है, जिससे प्रभावितों को यथाशीघ्र राहत मिले और निर्माण में कोई बाधा न आए। पुलिस लाइन से पांडेयपुर तक, कचहरी से संदहा मार्ग और टेंगरा मोड़ तक की सड़कों के किनारे बने ढांचे अब अतिक्रमण की श्रेणी में आ चुके हैं, जिन्हें हटाकर चौड़ी सड़कें तैयार की जाएंगी।

लोक निर्माण विभाग के अधिशासी अभियंता केके सिंह के अनुसार, सड़क चौड़ीकरण का कार्य तेजी से आरंभ किया जा रहा है और जमीन पर इसका असर जल्द ही दिखेगा। इन सड़कों को औसतन 7 से 10 मीटर तक चौड़ा किया जाएगा, जिससे यातायात का दबाव कम होगा और आमजन को राहत मिलेगी।

प्रशासन के अनुसार, पांडेपुर से रिंग रोड के बीच व्यापारियों की सहमति के बाद कार्य सुगमता से आगे बढ़ेगा। टेंगरा मोड़ तक की सड़क को भी विस्तृत किया जाएगा, जहां रामनगर, चंदौली और बिहार की ओर से आने वाले वाहनों का दबाव लगातार बढ़ रहा है।

यह परियोजना न केवल यातायात की सुविधा बढ़ाएगी, बल्कि शहर के भीतर ट्रैफिक जाम की समस्या का भी समाधान करेगी। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ स्वयं इन परियोजनाओं की निगरानी कर रहे हैं। रिंग रोड फेज-2 की एक लेन को मई अंत तक शुरू करने की योजना है, जिससे शहर के बाहरी हिस्सों से केंद्र की ओर आने-जाने वालों को राहत मिलेगी। पांडेयपुर-आजमगढ़ मार्ग, कचहरी-संदहा रोड और पड़ाव-टेंगरा सड़क के लगभग 90% कार्य पहले ही पूरे किए जा चुके हैं। शासन से शेष कार्यों के लिए बजट स्वीकृति मिल चुकी है और उन्हें जल्द ही पूरा करा लिया जाएगा।

Releated Posts

मिशन शक्ति की गूंज: उभांव थाना पुलिसने महिलाओं को दिया सुरक्षा का भरोसा

बिल्थरारोड (बलिया)। समाज में महिलाओं की सुरक्षा और सम्मान को मजबूत आधार देने के लिए मंगलवार को उभांव…

सही तिथि पारण समय बताकर भक्तों की शंका दूर की ज्योतिषाचार्य वैभव शुक्ला

नवरात्रि व्रत-पूजन का शुभ विधान: सही तिथि पारण समय बताकर भक्तों की शंका दूर की ज्योतिषाचार्य वैभव शुक्ला…

जीएम एकेडमी में धूमधाम से मना चेयरमैन डॉ.श्रीप्रकाश मिश्र का जन्मदिन

गोरखपुर-सलेमपुर-बरहज की ब्रांचों में छात्रों और शिक्षकों ने दिया ढेरों आशीर्वाद…. (शीतल निर्भीक ब्यूरो)सलेमपुर/बरहज/गोरखपुर। पूर्वांचल की शिक्षा जगत…

प्राचीन कोट मां भगवती देवी मंदिर पर शारदीय नवरात्र के पहले दिन ही श्रद्धालुओ का उमड़ा जनसैलाब

रिपोर्ट विनय पाठक चंदौली जिला सिकंदरपुर का प्राचीन नाम सैकड़ों वर्ष पूर्व दाशीपुर था चंदौली। चकिया दिनांक 22/09/2025…

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

बनारस की तीन सड़कों पर जल्द गरजेगा बुलडोजर, ध्वस्त होंगे 100 मकान

You cannot copy content of this page