(शीतल निर्भीक ब्यूरो)
वाराणसी। “स्वयं और समाज के लिए योग” तथा “एक पृथ्वी, एक स्वास्थ्य के लिए योग” की थीम पर आधारित 11वें अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस के अवसर पर वाराणसी मंडल में भव्य योग कार्यक्रमों का आयोजन किया गया। 21 जून (शनिवार) को कार्मिक विभाग के तत्वावधान में मंडल के सभी प्रमुख स्टेशनों, प्रशिक्षण केंद्रों, डीजल लॉबी, कोचिंग डिपो और आरपीएफ बैरकों तक में सामूहिक योगाभ्यास कराकर रेलवे ने स्वास्थ्य और अनुशासन का संदेश दिया।

वाराणसी मंडल के लहरतारा स्थित अधिकारी क्लब में मंडल रेल प्रबंधक विनीत कुमार श्रीवास्तव के नेतृत्व में शाखा अधिकारियों, वरिष्ठ अधिकारियों और उनके परिजनों ने योगाभ्यास किया। कार्यक्रम का शुभारंभ दीप प्रज्ज्वलन के साथ हुआ और फिर योग प्रशिक्षक एन.के. वर्मा के निर्देशन में सूर्य नमस्कार, सर्वांगासन, हलासन, शशकासन, मकरासन, वज्रासन, शवासन, प्राणायाम सहित विभिन्न योग मुद्राओं का अभ्यास कराया गया।

इसी क्रम में मंडल रेल प्रबंधक ने सभी को योग को जीवनशैली में शामिल करने की शपथ दिलाई और कहा कि “योग से शरीर व मन दोनों स्वस्थ रहते हैं, जिससे कर्मचारी बिना तनाव के बेहतर प्रदर्शन कर सकते हैं।” उन्होंने यह भी कहा कि “रेल संरक्षा के नजरिए से नियमित योग की महत्ता और भी बढ़ जाती है।”

इस कार्यक्रम में अपर मंडल रेल प्रबंधक (इन्फ्रा) अजय सिंह, (परिचालन) राजेश कुमार सिंह, मुख्य चिकित्सा अधीक्षक डॉ. आर.जे. चौधुरी, वरिष्ठ मंडल इंजीनियर राकेश रंजन, वाणिज्य प्रबंधक शेख रहमान, परिचालन प्रबंधक अजय प्रताप सिंह, यांत्रिक इंजीनियर अनुभव पाठक, विद्युत इंजीनियर पंकज केशरवानी, सिगनल इंजीनियर रजत प्रिय, मंडल कार्मिक अधिकारी (इंचार्ज) अभिनव कुमार सिंह समेत सभी विभागों के अधिकारी मौजूद रहे।

न्यू लोको कॉलोनी स्थित इन्द्रप्रस्थ सामुदायिक हाल में भी योग शिविर आयोजित हुआ, जहां कॉमन योगा प्रोटोकॉल के तहत अधिकारियों व कर्मचारियों ने निर्धारित आसनों और प्रार्थनाओं का अभ्यास किया।
इसके अतिरिक्त पूर्वोत्तर रेलवे मिनी स्टेडियम, लहरतारा में यूनियन और एसोसिएशन के तत्वावधान में विशाल योग शिविर का आयोजन हुआ, जिसमें कॉलोनीवासियों और रेल कर्मचारियों ने भारी संख्या में भाग लिया।
गाजीपुर स्थित जोनल ट्रेनिंग सेंटर, संयुक्त प्रशिक्षण केंद्र/बनारस, डीजल लॉबी मऊ, कोचिंग डिपो, डेमू शेड औड़ीहार, आरपीएफ बैरकों और सभी प्रमुख स्टेशनों पर एक साथ योग दिवस कार्यक्रम आयोजित हुए, जिससे पूरे मंडल में स्वास्थ्य और अनुशासन का अनोखा वातावरण बना।
इस आयोजन की व्यापक व्यवस्था मंडल कार्मिक अधिकारी (इंचार्ज) अभिनव कुमार सिंह की देखरेख में की गई। जनसंपर्क अधिकारी अशोक कुमार ने मीडिया को यह जानकारी साझा करते हुए बताया कि “वाराणसी मंडल ने योग दिवस को सिर्फ रस्म अदायगी नहीं, बल्कि स्वास्थ्य-संस्कृति के उत्सव के रूप में मनाया है।”
योग के माध्यम से न केवल कर्मचारियों ने शारीरिक लचीलापन पाया बल्कि मानसिक स्फूर्ति और कार्यस्थल पर नई ऊर्जा का संचार भी अनुभव किया।