रिपोर्ट विनय पाठक
चंदौली। पुलिस अधीक्षक चन्दौली आदित्य लांग्हे के निर्देशन में प्रभारी निरीक्षक अलीनगर विनोद कुमार मिश्रा के कुशल नेतृत्व में अलीनगर पुलिस टीम द्वारा मुखबिर की सूचना के आधार पर आज दिनांक 24.06.2025 को पुलिस टीम द्वारा चेकिंग के दौरान बरहुली मोड़ के पास एक सन्दिग्ध व्यक्ति को पकड़ा गया, जिसकी पहचान मनीष कुमार पुत्र छोटू खरवार निवासी बहुआरे थाना बबुरी जनपद चन्दौली उम्र 23 वर्ष के रुप में हुई। जिसके कब्जें से चोरी का 40 किलो 750 ग्राम केबल बरामद किया गया। गिरफ्तारी व बरामदगी के आधार पर थाना स्थानीय पर मु.अ.सं. 245/2025 धारा 317(2) बी.एन.एस में अभियोग पंजीकृत कर आवश्यक विधिक कार्यवाही प्रचलित है ।