रिपोर्ट विनय पाठक
चन्दौली। प्रभारी निरीक्षक अलीनगर विनोद कुमार मिश्र के कुशल नेतृत्व में अलीनगर पुलिस टीम व आरपीएफ टीम को दिनांक 04.07.2025 को मुखबिर से प्राप्त सूचना के आधार पर चेंकिंग के दौरान लोको कालोनी स्थित हनुमान मन्दिर के पास से 06 शराब तस्करों को 05 इंपीरियल ब्लू अंग्रेजी शराब प्रत्येक की मात्रा 750 ML, 109 अदद आफिसर च्वाइस अंग्रेजी शराब टेट्रा पैक प्रत्येक की मात्रा 180 ML व 162 अदद ब्लूलाइम देशी शराब प्रत्येक की मात्रा 200 ML, 50 आफ्टर डार्क प्लास्टिक के टेट्रा पैक अंग्रेजी शराब प्रत्येक की मात्रा 180 ML अवैध अंग्रेजी/देशी शराब कुल 64.77 लीटर अवैध शराब बरामद किया गया । गिरफ्तार अभियुक्तों की पहचान 1. मोनू कुमार पुत्र श्रीकान्त सिंह निवासी पटनवा कला थाना इन्द्रपुरी जिला रोहतास(बिहार) उम्र 28 वर्ष, 2. नीरज कुमार पुत्र भोला चौहान निवासी सहजपुरा थाना कादीरगंज जिला नवादा(बिहार) उम्र 22 वर्ष, 3. गुड्डू कुमार पुत्र भरत चौहान निवासी जीयापुर थाना वारिसलीगंज जिला नवादा(बिहार) उम्र 19 वर्ष, 4. अबी कुमार पुत्र अमरजीत पासवान निवासी मखदुमपुर थाना दीघा जिला पटना(बिहार) उम्र 24 वर्ष, 5. सुनील कुमार पुत्र स्व0 ओमप्रकाश चौधरी निवासी बारुन मोहनगंज थाना बारुन जिला औरंगाबाद(बिहार) उम्र 20 वर्ष व 6. सनोज चौधरी पुत्र सखीचन्द्र चौधरी निवासी भरकुरिया थाना दरिहट जिला रोहतास(बिहार) उम्र 50 वर्ष के रुप में हुई है। बरामदगी व गिरफ्तारी के आधार पर थाना अलीनगर पर मु.अ.सं. 263/25 धारा 60 आबकारी अधिनियम बनाम उपरोक्त अभियुक्त के विरुद्ध अभियोग पंजीकृत कर आवश्यक वैधानिक कार्यवाही की जा रही है ।