रिपोर्ट विनय पाठक
चंदौली। आज दिनांक 04.07.2025 को पुलिस अधीक्षक चंदौली आदित्य लांग्हे के निर्देशन में अनन्त चंद्रशेखर, अपर पुलिस अधीक्षक सदर (IPS) द्वारा आगामी सावन माह में कांवड़ यात्रा के दृष्टिगत जनपद में निर्धारित रूट का भौतिक निरीक्षण किया गया।

निरीक्षण के दौरान यात्रा मार्ग पर साफ-सफाई, सुरक्षा व्यवस्था, यातायात संचालन, पेयजल व्यवस्था, अस्थायी चिकित्सीय व्यवस्था एवं श्रद्धालुओं की सुविधा हेतु अन्य आवश्यक प्रबंधों की समीक्षा की एवं संबंधित अधिकारियों को निर्देशित किया कि मार्ग में किसी भी प्रकार की बाधा न हो, जिसके लिए समय रहते समुचित समन्वय स्थापित किया जाए। जिससे सावन माह के दौरान कांवड़ यात्रा सकुशल, सुरक्षित एवं श्रद्धालुओं के लिए सुगम रूप से संपन्न हो।
इस अवसर पर NHAI के अधिकारीगण व यातायात निरीक्षक सत्यप्रकाश यादव सहित अन्य अधिकारी व कर्मचारीगण उपस्थित रहे।
