• Home
  • National news
  • यूपी में अफवाह फैलाने और आपत्तिजनक पोस्ट करने वाले 40 सोशल मीडिया अकाउंट पर कार्रवाई, 25 हुए गिरफ्तार

यूपी में अफवाह फैलाने और आपत्तिजनक पोस्ट करने वाले 40 सोशल मीडिया अकाउंट पर कार्रवाई, 25 हुए गिरफ्तार

(शीतल निर्भीक ब्यूरो)

लखनऊ। योगी सरकार के यूपी पुलिस ने भ्रामक सूचनाएं और अफवाह फैलाने वाले 40 सोशल मीडिया अकाउंट्स के खिलाफ कार्रवाई की है। वहीं, 25 अराजक तत्वों को गिरफ्तार किया गया है। साथ ही लोगों से तथ्यों को सत्यापित किए बगैर सोशल मीडिया पर प्रसारित न करने की अपील की गई है।

भारत-पाकिस्तान के बीच तनाव को देखते हुए सोशल मीडिया पर भ्रामक पोस्ट कर अफवाह फैलाने वाले फेसबुक, इंस्टाग्राम और यूट्यूब के 40 अकाउंट के खिलाफ कार्रवाई की गई है। सीएम योगी आदित्यनाथ के निर्देश पर डीजीपी प्रशांत कुमार ने भारतीय सेना की आतंकी संगठनों और उनके मददगारों के खिलाफ की गई कार्रवाई के संबंध में सोशल मीडिया पर राष्ट्रविरोधी एवं अफवाह फैलाने वालों को चिह्नित करने का निर्देश दिया था।

इस निर्देश के बाद एडीजी कानून-व्यवस्था अमिताभ यश के पर्यवेक्षण में पुलिस मुख्यालय स्थित सोशल मीडिया सेंटर की एक स्पेशल टीम ने फेसबुक, इंस्टाग्राम, एक्स और यूट्यूब पर राष्ट्रविरोधी, भ्रामक और अफवाह फैलाने वाले हैंडल्स की लगातार मॉनिटरिंग की जा रही है। इस दौरान अब तक 40 विभिन्न सोशल मीडिया अकाउंट को चिह्नित कर उनके विरुद्ध संबंधित जिलों में मुकदमे दर्ज कराकर 25 आरोपियों को गिरफ्तार किया जा चुका है। चिह्नित सभी 40 सोशल मीडिया अकाउंट को ब्लॉक करने की कार्रवाई साइबर क्राइम मुख्यालय के जरिये हो रही है।

डीजीपी ने अपील की है कि वर्तमान परिस्थितियों के दृष्टिगत कोई भी व्यक्ति तथ्यों को सत्यापित किए बगैर सोशल मीडिया पर ऐसी कोई भी सामग्री पोस्ट न करे, जिससे अफवाह फैले और भारतीय सेना की प्रतिष्ठा पर प्रतिकूल प्रभाव पड़े। किसी भी सूचना, घटना, फोटो अथवा वीडियो का सत्यापन प्रदेश पुलिस के फैक्ट चेक एक्स अकाउंट @UPPViralCheck से किया जा सकता है। उन्होंने बताया कि सोशल मीडिया पर भ्रामक, झूठी और राष्ट्रविरोधी सामग्री, फोटो, वीडियो पोस्ट करना एवं उन्हें शेयर करना दंडनीय अपराध है।

इन अकाउंट पर हुई कार्रवाई

पुलिस ने इंस्टाग्राम के करीब 16, फेसबुक के 23 और यूट्यूब के एक अकाउंट का संचालन करने वालों पर कार्रवाई की है। बाकियों की तलाश जारी है। इनमें से कुछ अकाउंट से आगरा के ताजमहल पर पाकिस्तान की ओर से हमले की एआई जनरेटेड फोटो पोस्ट और शेयर की गई थी। शाहजहांपुर में आतंकी हमले की फर्जी सूचना भी प्रसारित की गई थी। कुछ अकाउंट पाकिस्तान का समर्थन कर रहे थे, जिनके संचालकों को गिरफ्तार किया गया है। वहीं, कौशांबी के युवक अफसर अली घोसी ने तो पाकिस्तान का समर्थन करने के साथ हिंदू देवी-देवताओं की आपत्तिजनक तस्वीर पोस्ट की है।

इन नामों से अकाउंट

फेसबुक : साजिद अली, प्रवींद्र, आदित्य भैया सांसद बदायूं, गुड्डू बेग, जमात अली, सरताज मलिक, मो. रियाज, विक्की खान, सद्दाम हसन, अली अहमद इदरीसी, शानू खान, जीशान कुरैशी, छोटा इमरान खान, सज्जाद मोहम्मद, पुष्पेंद्र चौधरी, अफसर अली घोसी, शादाब खान एफबी, कामिल खान, मोइद खान, अकील खान, अनीस खान, साजिद खान, हबीबुल्लाह अंसारी।

इंस्टाग्राम : लव यू जिंदगी, रोजन अली, अंकित कुमार, सादिक 999 डी, कृश यादव, शान चौधरी, प्रज्ञा शिवा वर्मा, सोनम सिंह 94068, राइटरअभी, यूपी83एपीएस, रिंकी सिंह, कुरैशी साहब, रिहानअलविशाब, अली बाबा 295, मोहम्मद जैद, रहीस अहमद।यूट्यूब : आमिर खान 2693।

Releated Posts

“सैयारा की सुनामी बॉक्स ऑफिस पर जारी: 8वें दिन भी छाए अहान पांडे – 170 करोड़ पार”

मोहित सूरी की बहुप्रतीक्षित फिल्म ‘सैयारा’ रिलीज़ के बाद से ही बॉक्स ऑफिस पर तहलका मचा रही है।…

सावन में महादेव से पाएं सच्चा प्रेम: गुरु माँ संतोष साध्वी जी का खास उपाय

सावन का महीना भगवान शिव की कृपा पाने का सबसे पवित्र समय माना जाता है। यह माह केवल…

“बिहार में महागठबंधन की नींव डगमगाई: कांग्रेस और तेजस्वी यादव के बीच विश्वास की दीवार दरकी”

बिहार की राजनीति एक बार फिर करवट लेती दिख रही है। 2025 विधानसभा चुनाव को लेकर जहां सभी…

दिखने लगा सीएम योगी की योजनाओं का असर, यूपी में महिलाएं हुई ज्यादा कामकाजी

– उत्तर प्रदेश में बढ़ी महिला श्रम भागीदारी, WEE रिपोर्ट में दिखा योगी सरकार का असर – महिला…

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

गिरफ्तार

You cannot copy content of this page