• Home
  • Crime News
  • थाना अलीनगर पुलिस टीम द्वारा 55 लीटर अवैध शराब के साथ 02 अभियुक्त व 04 अभियुक्ता को किया गया गिरफ्तार
Image

थाना अलीनगर पुलिस टीम द्वारा 55 लीटर अवैध शराब के साथ 02 अभियुक्त व 04 अभियुक्ता को किया गया गिरफ्तार

रिपोर्ट विनय पाठक
बरामद अवैध शराब के अनुमानित कीमत लगभग 10 लाख रुपये का

चन्दौली आदित्य लांग्हे, पुलिस अधीक्षक चन्दौली द्वारा शराब तस्करी पर रोकथाम व तस्करी में संलिप्त अभियुक्तों के विरूद्ध कार्यवाही हेतु दिये गये निर्देशो के अनुपालन के क्रम में प्रभारी निरीक्षक अलीनगर विनोद कुमार मिश्र के कुशल नेतृत्व में अलीनगर पुलिस टीम व आरपीएफ टीम को आज दिनांक 03.07.2025 को मुखबिर द्वारा प्राप्त सूचना के आधार पर चेंकिंग के दौरान लोको कालोनी स्थित रेलवे ब्रीज के पास थाना अलीनगर से समय करीब 15.10 बजे 06 शराब तस्करो (04 महिला अभियुक्त तथा 02 नफर पुरूष अभियुक्त) को 2 पिट्ठू बैग व चार झोले से 204 पाउच ब्लू लाइम देशी शराब प्रत्येक 200ML व 55 पाउच आफिसर च्वाइस प्रत्येक 180ML व 15 पाउच 8 PM प्रत्येक 180 ML कुल 55 लीटर अवैध शराब बरामद किया गया । बरामदगी व गिरफ्तारी के आधार पर थाना अलीनगर पर मु.अ.सं. 267/25 धारा 60 आबकारी अधिनियम बनाम उपरोक्त अभियुक्त के विरुद्ध अभियोग पंजीकृत कर आवश्यक वैधानिक कार्यवाही की जा रही है ।
पंजीकृत अभियोग का विवरण –
मु.अ.सं. 267/25 धारा 60 आबकारी अधिनियम थाना अलीनगर जनपद चन्दौली
विवरण अभियुक्तगण-

  1. रितेश कुमार पुत्र अवधेश प्रसाद निवासी मुहल्ला सदर चौक डेहरी बाजार थाना डेहरी रोहतास बिहार
  2. राजीव कुमार पुत्र स्व0 शीतल प्रसाद निवासी बख्तियाऱपुर थाना बख्तियारपुर जिला पटना बिहार उम्र करीव 42 वर्ष
  3. संतोषी देवी पत्नी उमेश चौधरी निवासिनी केशव मार्केट धुईया टोला थाना बारूण जिला औरंगाबाद बिहार उम्र करीव 35 वर्ष
  4. लीलावती देवी पत्नी राजेन्द्र चौधरी निवासी डेहरी शिवगंज थाना डेहरी जिला रोहतास बिहार उम्र करीव 46 वर्ष
  5. कुसुम पत्नी लक्षन देव चौधरी निवासिनी केशव मार्केट थाना बारून जिला औरंगाबाद बिहार उम्र करीव 44 वर्ष
  6. राधिका देवी पत्नी राजेश चौधरी निवासिनी केशवपुर थाना बारून जिला औरंगाबाद बिहार उम्र करीव 35 वर्ष।
    बरामदगी का दिनांक, समय व स्थान –
    दिनांक – 03.07.2025
    समय -15.10 बजे
    स्थान – लोको कालोनी स्थित रेलवे ब्रीज के पास थाना अलीनगर जनपद चन्दौली
    विवरण बरामदगी-
    2 पिट्ठू बैग व चार झोले से 204 पाउच ब्लू लाइम देशी शराब प्रत्येक 200ML व 55 पाउच आफिसर च्वाइस प्रत्येक 180ML व 15 पाउच 8 PM प्रत्येक 180 ML कुल 55 लीटर अवैध शराब बरामद
    बरामद शराब की अनुमानित कीमत (बिहार प्रान्त के अनुसार) करीब 100000/- रूपये आंकी गयी है ।
    गिरफ्तारी / बरामदगी में शामिल पुलिस टीम-
    निरीक्षक विनोद कुमार मिश्र प्रभारी निरीक्षक थाना अलीनगर जनपद चन्दौली
    उ0नि0 अनिल कुमार यादव चौकी प्रभारी आलूमील थाना अलीनगर जनपद चन्दौली
    का0 प्रवेश सिंह थाना अलीनगर जनपद चन्दौली
    का0 पूनम यादव थाना अलीनगर जनपद चन्दौली
    म0का0 सुनिधी सिंह थाना अलीनगर जनपद चन्दौली
    आरपीएफ टीम-
    महिला उ0नि0 सरिता गुर्जर
    उ0नि0 प्रभुनाथ राय ,
    म0का0 रशीदा बानो
    का0 प्रिन्स कुमार

Releated Posts

अलीनगर पुलिस व आरपीएफ के संयुक्त कार्यवाही में 34.84 लीटर अवैध शराब बरामद, 04 नफर अभियुक्त गिरफ्तार

रिपोर्ट विनय पाठक बरामद शराब की अनुमानित कीमत (बिहार प्रान्त के अनुसार) करीब 52 हजार 260/- रूपये आंकी…

थाना चकरघट्टा पुलिस टीम द्वारा हिन्दु देवी देवताओं पर अभद्र/आपत्तिजनक टिप्पणी करने वाले एक अभियुक्त को एक देशी तमंचा के साथ किया गया गिरफ्तार।

रिपोर्ट विनय पाठक चंदौली। आदित्य लांग्हे, पुलिस अधीक्षक चन्दौली द्वारा अपराध एंव अपराधियो के विरूद्व प्रभावी कार्यवाही हेतु…

वाह-रे- देश की राजधानी दिल्ली!न विधवा, न बेसहारा …पर फिर भी विधवा पेंशन?

(शीतल निर्भीक ब्यूरो) दिल्ली में जीते जी मार दिया सुहाग:पति को कागज में मृत दिखाकर 60 हजार महिलाऐं…

भाजपा के पूर्व जिला पंचायत सदस्य के भाई को गोली मारकर दिनदहाड़े की गई निर्मल हत्या

रिपोर्ट विनय पाठक चंदौली। दिनांक 05/07/2025 को सुबह के वक्त समय करीब 9-10 बजे चंदौली जिले में थाना…

आज का वृष राशि दैनिक भविष्यवाणी: संयम बनाये रखें, रिश्तों में मधुरता बनी रहे

आज का वृष राशि राशिफल -Taurus Daily Horoscope दिनांक: 5 जुलाई 2025 आज का दिन वृष राशि के…

भारत की बेटी ने रचा इतिहास: गांव की लड़की बनी NASA वैज्ञानिक, देश में खुशी की लहर

बिहार के समस्तीपुर जिले की बेटी, अंजलि कुमारी, ने वो कर दिखाया जिसकी सिर्फ कल्पना की जा सकती…

सेहत का खज़ाना: सिर्फ 1 चम्मच अलसी से मिलेगी कई बीमारियों से छुटकारा

आज की भागदौड़ भरी ज़िंदगी में हम अक्सर हेल्थ का ध्यान नहीं रख पाते। लेकिन क्या हो अगर…

थाना अलीनगर पुलिस व आरपीएफ द्वारा संयुक्त कार्यवाही में कुल 64.77 लीटर अवैध अंग्रेजी/देशी शराब के साथ 06 अभियुक्तों को किया गिरफ्तार

रिपोर्ट विनय पाठक चन्दौली। प्रभारी निरीक्षक अलीनगर विनोद कुमार मिश्र के कुशल नेतृत्व में अलीनगर पुलिस टीम व…

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

थाना अलीनगर पुलिस टीम द्वारा 55 लीटर अवैध शराब के साथ 02 अभियुक्त व 04

You cannot copy content of this page