• Home
  • National news
  • राष्ट्रपति की भव्य अगवानी करेगा गोरखपुर : योगी
Image

राष्ट्रपति की भव्य अगवानी करेगा गोरखपुर : योगी

लगातार दूसरे दिन आयुष विश्वविद्यालय का भ्रमण-निरीक्षण किया मुख्यमंत्री ने

गोरखपुर, 28 जून। प्रदेश के पहले आयुष विश्वविद्यालय के लोकार्पण समारोह में शामिल होने आ रहीं राष्ट्रपति द्रोपदी मुर्मु की भव्य अगवानी में कोई खामी न रहे, इसे लेकर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने लगातार दूसरे दिन भटहट के पिपरी स्थित आयुष विश्वविद्यालय का भ्रमण-निरीक्षण किया और सभी व्यवस्थाओं को चाक चौबंद रखने के निर्देश दिए। आयुष विश्वविद्यालय का लोकार्पण करने के बाद राष्ट्रपति सड़क मार्ग से गोरखनाथ मंदिर जाएंगी। लिहाजा मुख्यमंत्री ने गोरखनाथ मंदिर से आयुष विश्वविद्यालय तक राष्ट्रपति के रूट का भी जायजा लिया

30 जून और एक जुलाई को राष्ट्रपति के दो दिवसीय दौरे के कार्यक्रमों को लेकर शुक्रवार दोपहर बाद से शनिवार पूर्वाह्न तक मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने लगातार तैयारियों पर नजर बनाए रखी। राष्ट्रपति द्रोपदी मुर्मु 30 जून को एम्स गोरखपुर के प्रथम दीक्षांत समारोह में सम्मिलित होंगी। जबकि अगले दिन एक जुलाई को वह भटहट के पिपरी में बने राज्य के पहले महायोगी गुरु गोरखनाथ आयुष विश्वविद्यालय का लोकार्पण और सोनबरसा बालापार में महायोगी गोरखनाथ विश्वविद्यालय में अकादमिक भवन, ऑडिटोरियम, पंचकर्म केंद्र का लोकार्पण और गर्ल्स हॉस्टल का शिलान्यास करेंगी। आयुष विश्वविद्यालय का लोकार्पण करने के बाद राष्ट्रपति गोरखनाथ मंदिर जाएंगी। अब तक दिख रही तैयारियों के अनुसार गोरखपुर में राष्ट्रपति का सभी कार्यक्रम स्थलों पर सड़क मार्ग से जाएंगी।

शुक्रवार को आयुष विश्वविद्यालय और महायोगी गोरखनाथ विश्वविद्यालय में राष्ट्रपति के कार्यक्रम की तैयारियों को परखने के बाद शनिवार को मुख्यमंत्री ने सड़क मार्ग से गोरखनाथ मंदिर से आयुष विश्वविद्यालय तक की यात्रा की। इस यात्रा का उद्देश्य राष्ट्रपति के रूट का निरीक्षण-परीक्षण करना था। मुख्यमंत्री गोरखनाथ मंदिर से नकहा ओवरब्रिज, स्पोर्ट्स कॉलेज चौराहा, करीमनगर चौराहा, झुंगिया मोड़, मेडिकल कॉलेज रोड होते हुए आयुष विश्वविद्यालय आए। यहां उन्होंने अधिकारियों के साथ एक बार फिर तैयारियों का जायजा लिया। उन्होंने हिदायत दी कि राष्ट्रपति के कार्यक्रम को भव्य बनाने में कोई कसर बाकी नहीं रहनी चाहिए। आयुष विश्वविद्यालय में निरीक्षण के दौरान कुलपति, कई जनप्रतिनिधि, प्रशासन व पुलिस के वरिष्ठ अधिकारी आदि मौजूद रहे।

Releated Posts

विधानसभा के प्रधान सचिव प्रदीप दूबे के भ्रष्टाचार की मुख्यमंत्री योगी से शिकायत

कर्मेश प्रताप सिंह ने सुप्रीम कोर्ट की एडवोकेट रीना एन सिंह के माध्यम से की शिकायत (शीतल निर्भीक…

श्रावण मास के पहले सोमवार को जागेश्वर नाथ बाबा मंदिर में उमड़ा श्रद्धा का सैलाब, गूंजा ‘हर-हर महादेव’ का उद्घोष

रिपोर्ट विनय पाठक चंदौली। श्रावण मास के पवित्र महीने की शुरुआत होते ही मंदिर में शिवभक्ती में उमड़ा…

सहकारिता एवं नागरिक उड्डयन,भारत सरकार के केंद्रीय मंत्री मुरलीधर मोहोल की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट सभागार में समीक्षा बैठक संपन्न

रिपोर्ट विनय पाठक चंदौली। दिनांक 14 जुलाई 2025केंद्रीय सहकारिता एवम नागरिक उड्डयन मंत्री मुरलीधर मोहोल की अध्यक्षता में…

सावन के पहले दिन सीएम योगी ने किया रुद्राभिषेक

जल, दूध एवं ऋतुफल के रस से हुआ रुद्राभिषेक देवाधिदेव महादेव से की समस्त प्रदेशवासियों के सुख-समृद्धि की…

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

राष्ट्रपति की भव्य अगवानी करेगा गोरखपुर : योगी

You cannot copy content of this page