रिपोर्ट विनय पाठक
चन्दौली। जनपद के विकाश खंड चन्दौली ग्राम हटिया मे सिर्फ विकाश का ढांचा दिखाई दिया विकाश नही यानी ढोल मे पोल बना है।
हटिया हरिजन बस्ती मे रविदास मंदिर ऐन केन बन तो गया लेकिन मंदिर मे दरवाजा नही लगा जिससे कुत्ते मंदिर मे बैठ रहे है। जिला पंचायत निधि से टिन सेड लग गया है लेकिन सफाई का नामो निशान नही है। मंदिर प्रांगण मे जाने का मुख्य मार्ग भी नही बना है जिससे आम लोगो को मंदिर तक जाने मे भारी परेशानी होती है, बारिश मे फिसलन हो जाने से बूढे और बच्चे गिर कर हो रे है चोटिल।

सबसे अहम बात तो ये है कि अब से पहले के भी प्रधान पर आरोप मीरा देवी ने लगाया की पहले के धर्मेन्द्र प्रधान पैसा नही बल्कि अपने माध्यम से आधा मैटेरियल देकर पुरा पैसा निकाल लिये जिससे मकान जहा का तहा ही रह गया। वही स्याम विहारी और सरिना ने आरोप लगाया कि हम झोपडी मे अपने परिवार के साथ जिवन वसर कर रहे है हमे आज तक आवास के जगह सिर्फी आस्वाशन ही मीला
गांव मे पानी के निकास के लिये आधा अधुरा नाली बनाया गया है जिससे पानी का निकास नही होने से लोगो के घरो मे पानी लग जाता है।
गांव के राजेंद्र बियार, पवन राम,खरपत्तू राम, प्रेमा देवी,जगवंती देवी,सरवन राम, प्रीति देवी,गुड्डु राम, प्रकाश कुमार ने सरकार से तत्काल जांच कराने के बाद उचित कार्यवाही की मांग किया है।