• Home
  • Uttar Pradesh News
  • पति ने छोड़ा, जमीन के लिए ससुरालवालों ने की गला दबाकर हत्या की कोशिश,गांव खामोश, पुलिस बेखबर

पति ने छोड़ा, जमीन के लिए ससुरालवालों ने की गला दबाकर हत्या की कोशिश,गांव खामोश, पुलिस बेखबर

गीता देवी की दर्दभरी दास्तान!

उत्तर प्रदेश के देवरिया जिले की खुखुंदु थाना क्षेत्र में इंसाफ की उम्मीद लिए कम्हरिया गांव की गीता देवी आज भी अपने पुराने टूटे घर की चारपाई पर बैठकर उस सुबह को याद करती हैं, जब उसकी जान उसके अपने ही लेने पर उतारू हो गए थे। गीता देवी की शादी करीब 30 वर्ष पहले हिंदू रीति-रिवाज के अनुसार ब्रह्मानंद पुत्र रामछबीला से हुई थी। तीन बेटों के जन्म के बाद जब गृहस्थी संवरने लगी थी, तभी पति की नियत बिगड़ गई और उसने दूसरी औरत को रख लिया। बाद में उससे शादी कर ली और दो बच्चे भी पैदा कर लिए।

इससे गीता देवी का जीवन नरक बन गया। न ससुराल वालों ने साथ दिया, न पति ने। मजबूर होकर गीता देवी ने भरण-पोषण का मुकदमा दायर किया, जिसमें करीब 4.5 लाख रुपये बकाया है। पति और उसके परिवार ने शपथ पत्र में 30 कठ्ठा जमीन देने की बात कही थी, लेकिन अब उस जमीन को लेकर विवाद खड़ा हो गया है।

इन्हीं विवादों के बीच 14 मई 2025 को सुबह 6 बजे गीता देवी जब अपने पुराने घर के कमरे में सो रही थी, तभी पति ब्रह्मानंद, बेटा विवेक उर्फ गोलू, बेटी खुशबू, पत्नी सीमा, देवर भगवान, भगवान का बेटा अभय उर्फ जीत और भगवान की पत्नी बिंदू सभी ने मिलकर एक राय बनाकर गीता देवी पर हमला कर दिया। चारपाई पर गला दबाकर उसे मारने की कोशिश की गई। गीता देवी किसी तरह अपनी जान बचाकर वहां से भागी।

सबसे हैरानी की बात ये है कि गांव के लोग सब कुछ जानते हुए भी चुप हैं। न कोई बचाने आया, न आज तक किसी ने गवाही देने की हिम्मत दिखाई। गीता देवी ने थाना खुखुन्दू में एफआईआर दर्ज कराने की गुहार लगाई है, लेकिन पुलिस अब तक चुप्पी साधे बैठी है।

पीड़िता का आरोप है कि पुलिस की निष्क्रियता ने आरोपियों के हौसले बुलंद कर दिए हैं। वह आज भी जान के खतरे के साए में जी रही है। इंसाफ की यह लड़ाई उसके लिए अब जिंदगी और मौत का सवाल बन गई है। सवाल यह है कि क्या कानून सिर्फ रसूखदारों के लिए है? क्या एक बेसहारा महिला की पुकार यूं ही अनसुनी होती रहेगी?

गीता देवी की यह मार्मिक कहानी न केवल न्याय प्रणाली की कमजोरी उजागर करती है, बल्कि समाज की उस चुप्पी को भी बेनकाब करती है, जो एक औरत की चीख को भी दबा देती है।

Releated Posts

मिशन शक्ति की गूंज: उभांव थाना पुलिसने महिलाओं को दिया सुरक्षा का भरोसा

बिल्थरारोड (बलिया)। समाज में महिलाओं की सुरक्षा और सम्मान को मजबूत आधार देने के लिए मंगलवार को उभांव…

सही तिथि पारण समय बताकर भक्तों की शंका दूर की ज्योतिषाचार्य वैभव शुक्ला

नवरात्रि व्रत-पूजन का शुभ विधान: सही तिथि पारण समय बताकर भक्तों की शंका दूर की ज्योतिषाचार्य वैभव शुक्ला…

जीएम एकेडमी में धूमधाम से मना चेयरमैन डॉ.श्रीप्रकाश मिश्र का जन्मदिन

गोरखपुर-सलेमपुर-बरहज की ब्रांचों में छात्रों और शिक्षकों ने दिया ढेरों आशीर्वाद…. (शीतल निर्भीक ब्यूरो)सलेमपुर/बरहज/गोरखपुर। पूर्वांचल की शिक्षा जगत…

प्राचीन कोट मां भगवती देवी मंदिर पर शारदीय नवरात्र के पहले दिन ही श्रद्धालुओ का उमड़ा जनसैलाब

रिपोर्ट विनय पाठक चंदौली जिला सिकंदरपुर का प्राचीन नाम सैकड़ों वर्ष पूर्व दाशीपुर था चंदौली। चकिया दिनांक 22/09/2025…

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

पति ने छोड़ा, जमीन के लिए ससुरालवालों ने की गला दबाकर

You cannot copy content of this page