योग स्वस्थ जीवन का
मूल मंत्र!
(ओम प्रकाश वर्मा)
नगरा(बलिया)। अन्तर्राष्ट्रीय योग दिवस पर ब्लाक संसाधन केंद्र नगरा पर शनिवार को खंड शिक्षा अधिकारी नगरा राम प्रताप सिंह ने योग सत्र का शुभारंभ किया।
ग्यारहवें अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस पर एक पृथ्वी – एक स्वास्थ्य कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुए आर पी सिंह ने कहा कि आने वाले समय में बेसिक शिक्षा परिवार बच्चों को भारत के स्वस्थ नागरिक के रुप में तैयार कर रहा है ।
योग सत्र का संचालन राम प्रवेश वर्मा ने प्रारम्भ किया। राज्य पुरस्कार प्राप्त सचिन कुमार ने सभी शिक्षक शिक्षिकाओं को योग के विभिन्न आयामों से प्रायोगिक स्तर पर परिचित कराया।वीरेश कुमार ने भी आसन एवं प्राणायाम की गतिविधियों का प्रदर्शन किया।
कार्यक्रम में सुदीप तिवारी, जितेंद्र सिंह, हेमंत यादव, राम कृष्ण मौर्य,बृजेश सिंह तेगा, मनोज सिंह, मीना सिंह, अशोक शर्मा, विनोद भारती,ओम प्रकाश, बृजेश आदि ने सक्रियता से प्रतिभाग किया।शिक्षक संकुल दयाशंकर, दयाशंकर राम,बच्चा लाल, वीरेंद्र यादव आदि शिक्षकों ने विशेष सहयोग किया।