• Home
  • National news
  • काशी से तय होगी चार राज्यों की रणनीती,24 जून को काशी आएंगे अमित शाह!
Image

काशी से तय होगी चार राज्यों की रणनीती,24 जून को काशी आएंगे अमित शाह!

(हमारे संवाददाता से)
वाराणसी।
गृहमंत्री अमित शाह आने वाली 24 जून को काशी आने वाले हैं। मध्य क्षेत्रीय परिषद की 25वीं बैठक लेंगे जिसमें चार राज्यों के सीएम से चर्चा करेंगे। जानकारी के अनुसार इस बार काशी में आयोजित बैठक में उत्तराखंड, छत्तीसगढ़ और मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री तो शामिल होंगे ही यूपी के सीएम भी मौजूद रहेंगे।

मध्य क्षेत्रीय परिषद की 25वीं बैठक 24 जून को काशी में होगी। इसकी अध्यक्षता केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह करेंगे। उत्तर प्रदेश के साथ ही उत्तराखंड, छत्तीसगढ़ और मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री भी हिस्सा लेंगे। इसकी तैयारियां शुरू कर दी गई हैं। मध्य क्षेत्रीय परिषद की 24वीं बैठक उत्तराखंड में हुई थी। इस बार मेजबानी के लिए यूपी को चुना गया।

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने बैठक काशी में कराने का निर्णय लिया। यह बैठक नदेसर के होटल ताज में होगी। इसमें गृह मंत्री के साथ ही यूपी के मुख्यमंत्री, उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी, छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री विष्णु देव और मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री मोहन यादव मौजूद रहेंगे।

इसकी तैयारियों को लेकर ही सोमवार को कमिश्नरी सभागार में अपर मुख्य सचिव सचिवालय प्रशासन जितेंद्र कुमार की अध्यक्षता में बैठक हुई। उन्होंने कहा कि सभी तैयारियां पहले ही पूरी कर ली जाएं। इसमें गृह मंत्रलाय के साथ ही नीति आयोग और अंतर राज्य परिषद के अधिकारी भी हिस्सा लेंगे।

मुख्यमंत्री की मंशा के अनुसार ही बैठक काशी में होनी है। मंडलायुक्त एस राजलिंगम ने लोकनिर्माण विभाग को सड़कें ठीक करने की जिम्मेदारी दी है। बिजली निगम को जर्जर खंभे हटाने हैं। लटकते तार ठीक कराने हैं। नगर निगम को सफाई, कूड़ा उठान, चौराहों की लाइटिंग कराने को कहा है।

उन्होंने बताया कि सीवरेज ओवरफ्लो नहीं होना चाहिए। वाराणसी विकास प्राधिकरण फसाड लाइटें तेजी से लगवाए। चौराहों की पेंटिंग और लाइटिंग कराई जाए। जल निगम के अफसरों को सख्त हिदायत दी और कहा कि नई खोदाई नहीं की जानी चाहिए। मंदिर जाने वाली सड़कें ठीक रहनी चाहिए।

खाद्य सुरक्षा एवं औषधि प्रशासन खाने की गुणवत्ता का ख्याल रखे। पुलिस महकमा सुरक्षा व्यवस्था चाक-चौबंद रखे। लाइजन ऑफिसर नियुक्त किए जाएं। स्वास्थ्य सेवाएं बेहतर होनी चाहिए। अग्निशमन विभाग को फायर चेक, पर्यटन को टूरिस्ट गाइड, घाट देखने हेतु क्रूज, एयरपोर्ट व रेलवे स्टेशन पर अतिथियों के स्वागत हेतु प्लेटफॉर्म लगाने के निर्देश दिए। बैठक में डीएम सत्येंद्र कुमार, अपर पुलिस आयुक्त डॉ एस चनप्पा, अपर नगर आयुक्त सविता यादव समेत अन्य मौजूद रहे।

Releated Posts

अलीनगर पुलिस व आरपीएफ के संयुक्त कार्यवाही में 34.84 लीटर अवैध शराब बरामद, 04 नफर अभियुक्त गिरफ्तार

रिपोर्ट विनय पाठक बरामद शराब की अनुमानित कीमत (बिहार प्रान्त के अनुसार) करीब 52 हजार 260/- रूपये आंकी…

थाना चकरघट्टा पुलिस टीम द्वारा हिन्दु देवी देवताओं पर अभद्र/आपत्तिजनक टिप्पणी करने वाले एक अभियुक्त को एक देशी तमंचा के साथ किया गया गिरफ्तार।

रिपोर्ट विनय पाठक चंदौली। आदित्य लांग्हे, पुलिस अधीक्षक चन्दौली द्वारा अपराध एंव अपराधियो के विरूद्व प्रभावी कार्यवाही हेतु…

“आज चमकेगी चार राशियों की किस्मत – नए ग्रहों के संयोग से मिलेगी तरक्की और आर्थिक लाभ!”

आज का दिन कुछ राशियों के लिए विशेष रूप से शुभ संकेत लेकर आया है। ग्रहों की अनुकूल…

वाह-रे- देश की राजधानी दिल्ली!न विधवा, न बेसहारा …पर फिर भी विधवा पेंशन?

(शीतल निर्भीक ब्यूरो) दिल्ली में जीते जी मार दिया सुहाग:पति को कागज में मृत दिखाकर 60 हजार महिलाऐं…

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

काशी से तय होगी चार राज्यों की रणनीती,24 जून को काशी आएंगे अमित शाह!

You cannot copy content of this page