• Home
  • Health news
  • गर्मियों में आम खाने की ये 5 ग़लतियाँ आपकी सेहत को पहुंचा सकती हैं बड़ा नुकसान
Image

गर्मियों में आम खाने की ये 5 ग़लतियाँ आपकी सेहत को पहुंचा सकती हैं बड़ा नुकसान

गर्मियों के मौसम में आम एक ऐसा फल है जो हर किसी की पसंद बन जाता है। इसे फलों का राजा यूं ही नहीं कहा जाता – इसके स्वाद, रस और खुशबू के दीवाने बच्चे से लेकर बुजुर्ग तक होते हैं। लेकिन क्या आप जानते हैं कि आम खाने के कुछ ग़लत तरीकों की वजह से यह सेहत के लिए नुकसानदायक भी हो सकता है?

आइए जानते हैं कि वो कौन-कौन सी ग़लतियाँ हैं जो लोग अक्सर आम खाते समय करते हैं और जिससे बचना जरूरी है।


🟡 1. ठंडे पानी में भिगोकर न रखना

आम की तासीर गर्म होती है। यदि आप सीधे बाजार से लाकर बिना भिगोए आम खा लेते हैं तो इससे शरीर में गर्मी बढ़ सकती है, जिससे सिरदर्द, मुंह में छाले और पेट की समस्या हो सकती है। हमेशा आम को 1–2 घंटे के लिए पानी में भिगोकर रखें।


🟡 2. जरूरत से ज्यादा आम खाना

कई लोग दिन में 3–4 आम या उससे ज्यादा खा लेते हैं, जिससे शुगर का लेवल बढ़ सकता है और वजन भी तेजी से बढ़ता है। आम में नेचुरल शुगर ज्यादा होती है, इसलिए एक दिन में 1–2 आम से ज्यादा नहीं खाना चाहिए।


🟡 3. दूध के साथ आम खाना

बहुत से लोग आम के साथ दूध मिलाकर शेक बनाकर पीते हैं। लेकिन आयुर्वेद के अनुसार दूध और आम की तासीर अलग होती है। यह कॉम्बिनेशन अम्लता (Acidity), एलर्जी और पाचन समस्याएं बढ़ा सकता है। अगर आप शेक पीना भी चाहें तो इसे सीमित मात्रा में और दिन में ही लें।


🟡 4. भूखे पेट आम खाना

खाली पेट आम खाने से एसिडिटी और पेट में जलन हो सकती है। आम में प्राकृतिक एसिड होता है जो पेट की दीवारों को नुकसान पहुंचा सकता है। इसे कभी भी हल्का नाश्ता करने के बाद ही खाएं।


🟡 5. कच्चे आम की अधिकता

कच्चे आम को ज्यादा मात्रा में खाना पेट में गैस, कब्ज और अम्लता जैसी समस्याएं दे सकता है। इसका सेवन सीमित मात्रा में करें और हमेशा पका हुआ आम प्राथमिकता दें।


🔔 डॉक्टरी सलाह:

विशेषज्ञों के अनुसार, आम खाने का सही तरीका है:

  • पानी में भिगोकर खाना
  • सीमित मात्रा में खाना
  • दिन में खाना (रात को नहीं)

Releated Posts

विधानसभा के प्रधान सचिव प्रदीप दूबे के भ्रष्टाचार की मुख्यमंत्री योगी से शिकायत

कर्मेश प्रताप सिंह ने सुप्रीम कोर्ट की एडवोकेट रीना एन सिंह के माध्यम से की शिकायत (शीतल निर्भीक…

श्रावण मास के पहले सोमवार को जागेश्वर नाथ बाबा मंदिर में उमड़ा श्रद्धा का सैलाब, गूंजा ‘हर-हर महादेव’ का उद्घोष

रिपोर्ट विनय पाठक चंदौली। श्रावण मास के पवित्र महीने की शुरुआत होते ही मंदिर में शिवभक्ती में उमड़ा…

सहकारिता एवं नागरिक उड्डयन,भारत सरकार के केंद्रीय मंत्री मुरलीधर मोहोल की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट सभागार में समीक्षा बैठक संपन्न

रिपोर्ट विनय पाठक चंदौली। दिनांक 14 जुलाई 2025केंद्रीय सहकारिता एवम नागरिक उड्डयन मंत्री मुरलीधर मोहोल की अध्यक्षता में…

सावन के पहले दिन सीएम योगी ने किया रुद्राभिषेक

जल, दूध एवं ऋतुफल के रस से हुआ रुद्राभिषेक देवाधिदेव महादेव से की समस्त प्रदेशवासियों के सुख-समृद्धि की…

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

गर्मियों में आम खाने की ये 5 ग़लतियाँ आपकी सेहत को पहुंचा सकती हैं बड़ा नुकसान

You cannot copy content of this page