• Home
  • National news
  • लुटेरी दुल्हन को‌ मिली आजीवन कारावास

लुटेरी दुल्हन को‌ मिली आजीवन कारावास

शादी के तीन दिन बाद पति को जहर देकर मार डाला, जेवरात लेकर हो गई थी फरार!**

(शीतल निर्भीक ब्यूरो)

लखनऊ। उत्तर प्रदेश के आगरा में शादी के तीन दिन बाद ही पति को जहर देकर मार डाला। फिर घर में रखे जेवरात लेकर फरार हो गई। मामले में पुलिस ने आरोपी लुटेरी दुल्हन को गिरफ्तार किया। अब कोर्ट ने भी उसे आजीवन कारावास की सजा सुनाई है।

उत्तर प्रदेश के आगरा में शादी के तीन दिन बाद ही लुटेरी दुल्हन ने पति को जहर देकर मार दिया था। बाद में घर से रात को ही नकदी और जेवरात लेकर फरार हो गई। अदालत ने साक्ष्यों के आधार पर उत्तराखंड के जिला उधमपुर के थाना कुंडा क्षेत्र के गांव बैली जोड़ी निवासी मृतक की पत्नी तारा उर्फ रुबीना को दोषी पाया। एडीजे-21 विराट कृष्ण श्रीवास्तव ने दोषी को आजीवन कारावास के साथ 75 हजार रुपये के जुर्माने की सजा सुनाई।

थाना जगदीशपुरा में आवास विकास सेक्टर-4 निवासी मृतक की बहन विशेषा देवी ने 25 मई 2016 को थाने में तहरीर दी थी। आरोप लगाया था कि छोटा भाई निर्मल सिंह 21 मई को उत्तराखंड के जिला उधमपुर के थाना कुंडा क्षेत्र के गांव बैली जोड़ी निवासी तारा से विवाह कर उसे घर लेकर आया था। घर में खुशी का माहौल था। 25 मई 2016 की सुबह उनका भतीजा भारत पिता को कमरे में जगाने गया था। वह बेड पर पड़े थे।

शोर सुनकर पड़ोस के लोग घर आ गए। भाई निर्मल को निजी अस्पताल लेकर गए। जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। घर से पत्नी तारा और नकदी व जेवरात भी गायब थे। पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर उत्तराखंड से तारा को गिरफ्तार किया। पुलिस पूछताछ में पता चला कि तारा का असली नाम रुबीना था। वह पूर्व से ही शादीशुदा थी। वह ज्यादा उम्र के अविवाहित लोगों को जाल में फंसाकर उनसे शादी करती।

मौका मिलते ही ससुराल से नकदी और जेवरात लेकर फरार हो जाती थी। पोस्टमार्टम रिपोर्ट में भी जहर से हत्या की पुष्टि हुई थी। अभियोजन की तरफ से विशेष देवी, मृतक के पुत्र भारत, डॉक्टर प्रभात सिंह, पुलिस कर्मी धारा सिंह, एसओ तेजबहादुर सिंह, एसआई राजीव कुमार और विधि विज्ञान प्रयोशाला के अधिकारी कर्नल कुंवर प्रताप सिंह को गवाही के लिए अदालत में पेश किया गया।

Releated Posts

“सैयारा की सुनामी बॉक्स ऑफिस पर जारी: 8वें दिन भी छाए अहान पांडे – 170 करोड़ पार”

मोहित सूरी की बहुप्रतीक्षित फिल्म ‘सैयारा’ रिलीज़ के बाद से ही बॉक्स ऑफिस पर तहलका मचा रही है।…

सावन में महादेव से पाएं सच्चा प्रेम: गुरु माँ संतोष साध्वी जी का खास उपाय

सावन का महीना भगवान शिव की कृपा पाने का सबसे पवित्र समय माना जाता है। यह माह केवल…

“बिहार में महागठबंधन की नींव डगमगाई: कांग्रेस और तेजस्वी यादव के बीच विश्वास की दीवार दरकी”

बिहार की राजनीति एक बार फिर करवट लेती दिख रही है। 2025 विधानसभा चुनाव को लेकर जहां सभी…

दिखने लगा सीएम योगी की योजनाओं का असर, यूपी में महिलाएं हुई ज्यादा कामकाजी

– उत्तर प्रदेश में बढ़ी महिला श्रम भागीदारी, WEE रिपोर्ट में दिखा योगी सरकार का असर – महिला…

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

शादी के तीन दिन बाद पति को जहर देकर मार डाला, जेवरात लेकर हो गई थी फरार!**

You cannot copy content of this page