• Home
  • Crime News
  • वाराणसी में महिला की हत्या: पति ने पीट-पीट कर उतारा माैत के घाट, छह दिन पहले हुई थी शादी; आरोपी अरेस्ट!

वाराणसी में महिला की हत्या: पति ने पीट-पीट कर उतारा माैत के घाट, छह दिन पहले हुई थी शादी; आरोपी अरेस्ट!

*(शीतल निर्भीक ब्यूरो)*

लखनऊ : उत्तर प्रदेश के वाराणसी के चाैबेपुर थाना क्षेत्र के अमौली गांव में शुक्रवार की रात करीब एक बजे आरती पाल (26) जिसकी शादी बीते नाै मई को मंदिर से राजू पाल से हुई था। उसका मायका रतनूपुर, चंदवक (जौनपुर) है। वह कमरे में सोई हुई थी, तभी उसकी हत्या कर दी गई।

बताया गया है कि राजू पाल की यह तीसरी शादी थी। शादी के बाद पत्नी से आए दिन मारपीट भी होता था। घटना की सूचना मिलने पर पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर उसे पं. दीनदयाल उपाध्याय अस्पताल मर्चरी भेजा। मौके पर एडिशनल एसपी नीतू, एसीपी सारनाथ भी मौके पर पहुंचे।

प्रभारी निरीक्षक जगदीश कुशवाहा ने बताया कि हत्या उसी के पति ने ही की है। लाठी-डंडे से मारपीट कर मार डाला है। मृतका का पति गिरफ्तार कर लिया गया है। हत्यारोपी राजू पाल के पिता स्व. कतवारू पाल ने अमौली गांव में 11 वर्ष पूर्व दो बीघे जमीन खरीदी थी। तभी से ये लोग खेत में टीन सेड डालकर यहां खेती बाड़ी के लिए रहने लगे।परिजनों में मचा कोहराम ।

यह मूल निवासी सिंहपुर सारनाथ का है। राजू पाल ने अपनी पत्नी को मारपीट के बाद घायल कर दिया। इसके बाद अपने घर वालों को फोन कर सूचना दी। घरवालों ने डायल 112 पर पुलिस को सूचना दी। पुलिस मौके पर पहुंचकर उसे सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र नरपतपुर भेजा, जहां चिकित्सकों ने मृत घोषित कर दिया।

पुलिस ने जब जांच किया तो मालूम हुआ कि मृतिका का पति पतेरवां सारनाथ निवासी गोलू पटेल (15) जो इसकी बहन का प्रेमी था। उसे राजू पाल उसका भाई संतोष पाल, राहुल पाल के खिलाफ गोलू पटेल के पिता ने हत्या का मुकदमा दर्ज कराया था।

राजू की पहली शादी अदलहाट निवासी पूजा पाल के साथ हुई थी। एक वर्ष बाद पहली पत्नी को छोड़ दिया। दूसरी शादी गाजीपुर के लंका निवासी संध्या पाल के साथ हुई। 15 दिन बाद उसे भी छोड़ दिया।

इसके बाद तीसरी शादी बीते नाै मई को चोलापुर क्षेत्र के भैटौली दुर्गा माता मंदिर पर किया था। आरती पाल सुक्खू पाल निवासी रतनूपुर चंदवक जौनपुर की बेटी थी। घटना स्थल पर विधि-विज्ञान प्रयोगशाला की टीम, डॉग स्क्वायड भी पहुंची। पुलिस हत्यारोपी राजू पाल को गिरफ्तार कर पूछताछ कर रही है।

Releated Posts

एक जिला – एक नदी’ अभियान से नून नदी को मिला नया जीवन, ग्रामीणों में लौटी उम्मीद

मुख्यमंत्री की पहल से पुनर्जीवित हुई नून नदी, फिर लौटी हरियाली और पहचान 48 किमी लंबी नून नदी…

बिल की समस्या हो या नया कनेक्शन, अब एक ही छत के नीचे मिलेगा समाधान: 17 से 19 जुलाई तक रसड़ा विद्युत उपकेंद्र में लगेगा मेगा कैंप

(शीतल निर्भीक ब्यूरो)बलिया। बिजली उपभोक्ताओं के लिए एक राहतभरी खबर है। अब बिजली बिल से जुड़ी दिक्कतों और…

श्रावण मास के पहले सोमवार को जागेश्वर नाथ बाबा मंदिर में उमड़ा श्रद्धा का सैलाब, गूंजा ‘हर-हर महादेव’ का उद्घोष

रिपोर्ट विनय पाठक चंदौली। श्रावण मास के पवित्र महीने की शुरुआत होते ही मंदिर में शिवभक्ती में उमड़ा…

सहकारिता एवं नागरिक उड्डयन,भारत सरकार के केंद्रीय मंत्री मुरलीधर मोहोल की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट सभागार में समीक्षा बैठक संपन्न

रिपोर्ट विनय पाठक चंदौली। दिनांक 14 जुलाई 2025केंद्रीय सहकारिता एवम नागरिक उड्डयन मंत्री मुरलीधर मोहोल की अध्यक्षता में…

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

वाराणसी में महिला की हत्या: पति ने पीट-पीट कर उतारा माैत के घाट,

You cannot copy content of this page